रांची, मई 17 -- रांची, वरीय संवाददाता। इंस्पायर अवॉर्ड में राष्ट्रीय स्तर पर चयनित झारखंड के 15 बाल वैज्ञानिकों के लिए बीआईटी मेसरा में शनिवार को मेंटरशिप कार्यशाला का आयोजन किया गया। विशेषज्ञों ने बाल वैज्ञानिकों के अपने मॉडल को अपग्रेड करने के लिए सुझाव दिए। बीआईटी के विशेषज्ञों ने कहा कि नवाचार समाज के आम लोगों को ध्यान में रखकर, कम खर्च पर होना चाहिए। इसमें नवीनता, विशेषता और उपयोगिता पर ध्यान देना जरूरी है। कार्यक्रम में विशेषज्ञ के रूप में डॉ सतीश कुमार, डॉ सनत कुमार मुखर्जी, डॉ नरेंद्र यादव, डॉ संजीत कुमार, डॉ राजीव कुमार, डॉ राहुल प्रकाश, डॉ आनंद प्रसाद सिन्हा उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...