बस्ती, फरवरी 28 -- बस्ती, निज संवाददाता। आज राष्ट्रीय विज्ञान दिवस है, रमन प्रभाव की खोज को चिह्नित करने के लिए हर साल 28 फरवरी को भारत में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है। 2025 में इसकी थीम 'विकास भारत के लिए विज्ञान और नवाचार में वैश्विक नेतृत्व के लिए भारतीय युवाओं को सशक्त बनाना रखा गया है। बाल वैज्ञानिकों को बढ़ावा देने के लिए राज्य व केन्द्र सरकार स्तर से विभिन्न योजनाएं संचालित हो रही हैं। इनमें इंस्पायर अवॉर्ड योजना नए आविष्कारों को प्रोत्साहित करने वाली है। 2024 में जिले के 10 बाल वैज्ञानिकों का चयन इसमें किया गया। इस योजना के तहत कक्षा छह से 10 तक के छात्रों का आवेदन लिया जाता है। माध्यमिक शिक्षा विभाग का प्रयास होता है कि प्रत्येक स्कूल के बेस्ट पांच विद्यार्थी अपने आविष्कार के साथ इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करें। भारत सर...