चम्पावत, फरवरी 4 -- लोहाघाट, संवाददाता। बाराकोट ब्लॉक के जीआईसी बापरू में तीन दिवसीय बाल विज्ञान कार्यशाला शुरू हो गई है। कार्यशाला में बाल वैज्ञानिकों को मानव शरीर के आंतरिक अंगों के बारे में तथा अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं। यूसर्क विज्ञान चेतना केंद्र जीआईसी बापरू में प्रभारी प्रधानाचार्य राजेंद्र कुमार गड़कोटी ने कार्यशाला का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया किकार्यशाला में बाल वैज्ञानिकों को मानव आंतरिक अंग संरचना, दिन-रात, ग्रहों की गति, ऋतु परिवर्तन, ग्लोब आदि के बारे में जानकारी दी जाएगी। शिक्षक पंकज बोहरा और सपना भंडारी ने अनुभव आधारित विज्ञान मॉडल और एस्ट्रानॉमी के प्रयोगों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कार्यशाला में विद्यालय के 30 बाल वैज्ञानिक भाग ले रहे हैं। शिक्षक जगदीश अधिकारी के संचालन में हुए कार्यक्रम में प्रकाश जोशी...