अलीगढ़, अक्टूबर 31 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। माध्यमिक शिक्षा विभाग के तत्वाधान में आयोजित 53वीं बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी 2025 का समापन शुक्रवार को श्री टीकाराम कन्या इंटर कॉलेज में हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. पूरन सिंह, प्रधानाचार्य डॉ. इंदू सिंह और जिला समन्वयक राजीव कुमार अग्रवाल ने मां सरस्वती व लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि व दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। डॉ. पूरन सिंह ने कहा कि विज्ञान और प्रौद्योगिकी का सही उपयोग ही उज्जवल भविष्य की कुंजी है। मेहनत और नवाचार से हर विद्यार्थी सफलता प्राप्त कर सकता है। निर्णायक सदस्य जवाहरलाल प्रवक्ता ने सरदार पटेल के जीवन से प्रेरणा लेते हुए कहा कि उनकी इच्छाशक्ति और संगठन कौशल आज भी युवाओं के लिए मार्गदर्शक है। गिरीश चंद्र शर्मा...