हमीरपुर, नवम्बर 4 -- मौदहा, संवाददाता। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में मंगलवार को जिला स्तरीय बाल विज्ञान वैज्ञानिक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधायक डॉ.मनोज प्रजापति एवं चेयरमैन रजा मुहम्मद रहे। इस अवसर पर छात्राओं ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अपनी रचनात्मकता और नवाचार को प्रदर्शित किया। मुख्य अतिथियों सदर विधायक ने छात्राओं के प्रोजेक्ट की सराहना करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों को शत-प्रतिशत धरातल पर उतारने का प्रयास किया जा रहा है। नगर पालिका अध्यक्ष रजा मुहम्मद ने छात्र-छात्राओं द्वारा बनाये गए मॉडलों की सराहना की। जिला समन्वयक डॉ.यज्ञेश कुमार ने बताया कि जिले भर के विद्यालयों से आए छात्र-छात्राओं ने विज्ञान प्रौद्योगिकी कार्यक्रम में उपस्थ...