हाजीपुर, अगस्त 18 -- लालगंज । संवाद सूत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकार हाजीपुर वैशाली और स्व. कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में लालगंज के राजकीय उर्दू विद्यालय चकिया में बाल विवाह से मुक्ति को लेकर संकल्प सभा सह कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत एक्सेस टू जस्टिस फॉर चिल्ड्रेन के सहयोग से संचालित किया गया। अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक रत्नेश कुमार रतन ने की, जबकि संचालन अधिकार मित्र संतोष कुमार ने किया। इस दौरान बताया गया कि वैशाली को बाल विवाह मुक्त जिला बनाने के उद्देश्य से लोगों के बीच लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हैं। आमजनों से अपील करते हुए कहा कि समाज में कहीं भी बाल विवाह जैसी घटना दिखे तो इसकी सूचना तुरन्त चाइल्ड हेल्पलाइन नम्बर 1098 या 112 पर ...