हाजीपुर, दिसम्बर 19 -- हाजीपुर,संवाद सूत्र। भगवानपुर प्रखंड के राजकीयकृत लक्ष्मी नारायण उच्च विद्यालय में बाल विवाह से मुक्ति को लेकर 100 दिवसीय अभियान के तहत एक संकल्प सभा और जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत स्व.कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान और जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रन परियोजना के सहयोग से आयोजित किया गया। अध्यक्षता विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य राकेश कुमार व संचालन अधिकार मित्र संतोष कुमार ने किया। विद्यालय के बच्चों के बीच निबंध लेखन, चित्रकला और स्लोगन प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। सफल प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान स्व.कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान के सचिव सह कार्यक्रम निदेशक डॉ.सुधीर कुमार शुक्ला...