पाकुड़, मई 1 -- अमड़ापाड़ा। एक संवाददाता प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, कन्या मध्य विद्यालय में झारखंड विकास परिषद संस्था बाल विवाह मुक्त भारत अभियान सह शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया। कन्या मध्य विद्यालय की शिक्षिका कंचन बाला एक्का ने कहा कि इस तरह कार्यक्रम से किशोरियों में बाल विवाह के विरुद्ध जागरूकता एवं जीवन में लक्ष्य तय कर कुछ बनने का जज्बा पैदा होता है। जिससे वह अपने अधिकार को पहचान सके और इस बाल विवाह जैसे कुरीतियां के खिलाफ आवाज उठा सके। वहीं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय अमड़ापाड़ा में वार्डन समिष्ठा गुप्ता एवं बासमती मरांडी की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बासमती मरांडी ने कहा कि बाल विवाह एक सामाजिक कुरीति है जिसे जड़ से खत्म करने की आवश्यकता है। इससे बच्चों...