जामताड़ा, नवम्बर 27 -- बाल विवाह से मुक्ति की ओर अग्रसर 2025:आशा कार्यक्रम के 100 दिन पूरे, विधिक जागरूकता शिविर में छात्राओं को किया गया प्रेरित जामताड़ा, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, नई दिल्ली के तत्वावधान में झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सौजन्य से गुरुवार को सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स जामताड़ा में आशा जागरूकता, समर्थन, सहायता और कार्रवाई बाल विवाह से मुक्ति की ओर 2025 अभियान के तहत विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुई। मौके पर कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश राजेश कुमार ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि बाल विवाह अभिशाप है और इससे समाज को मुक्ति दिलाने में बेटियों की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है। उन्...