सीतामढ़ी, जनवरी 14 -- शिवहर। जिला विधिक सेवा प्राधिकर के तत्वावधान में नालसा द्वारा संचालित आशा स्कीम के तहत 100 दिवसीय बाल विवाह मुक्त अभियान के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण सह संवेदीकरण कार्यक्रम आयोजन मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकर सचिव ललन कुमार रजक की अध्यक्षता में व्यवहार न्यायालय के सभागार में किया गया। जिसमें विकास मित्र एवं पीएलवी को आवश्यक जानकारी दी गई। सचिव द्वारा बाल विवाह के संवंध में बताया गया कि बाल विवाह एक अपराध है। जिसका आधार लैंगिक समानता यानि लैंगिक आधार पर महिलाओं के साथ भेदभाव ,बाल विवाह से उपजी समस्याओं में से प्रमुख है। बाल विवाह सामाजिक बुराई है। जो हमारे समाज में कई वर्षों से चली आ रही है। इसका संबंध किसी एक जाति संस्कृति धर्म से नहीं है। बाल विवाह से बच्चों के स्वास्थ्य पर खतरा पड़ता है। सवेरा स्वयंसेवी संगठन क...