जहानाबाद, दिसम्बर 22 -- रेलवे स्टेशन, बस पड़ाव व सार्वजनिक स्थलों पर चलाया गया जागरुकता अभियान बाल विवाह निषेध कानून के बारे में दी जा रही है विशेष जानकारी जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली, बिहार राज्य विधिक सेवा पटना, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ब्रजेश कुमार के निर्देशन मे एक सौ दिवसीय बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत विशेष जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन जिले के सभी प्रखंडों में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत हीं सोमवार को जिले के विभिन्न चौक चौराहे, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, बाजार हाट, लोकस्थल पर भ्रमण कर विशेष जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ। पैनल अधिवक्ता रमेश प्रसाद ने इस कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं और बच्चियों, आम जनों को बताया कि बाल विवाह रोकथाम कानून से महिलाओं एवं बच्चियों को...