मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 15 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। प्रधान जिला जज श्वेता कुमारी सिंह ने कहा है कि बाल विवाह सामाजिक अभिशाप व कानूनन अपराध है। बाल विवाह मुक्त समाज बनाने के लिए आवश्यक है कि सरकारी व गैरसरकारी दोनों स्तर पर प्रयास हो। बेटियां तभी सुरक्षित रहेंगी जब वे स्कूल जाएंगी। कहा कि बाल विवाह जैसी कुरीतियों को समाप्त करने के लिए लोगों को जागरूक करने की जरूरत है। इसके लिए पंचायतों में नियमित बाल सभा का आयोजन हो। वहीं, बाल संरक्षण के मुद्दे पर बाल कल्याण संरक्षण समिति, मीना मंच, बाल संसद से जुड़े लोगों को नियमित प्रशिक्षण दिया जाए। वे बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार व समग्र शिक्षण एवं विकास संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला को संबोधित कर रही थीं। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर कार्यशाला का आयोजन हुआ...