पाकुड़, नवम्बर 4 -- हिरणपुर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय में आयोजित बैठक में डीलरों, ग्राम प्रधानों एवं आमजन को बाल विवाह रोकथाम एवं कुष्ठ रोग जागरूकता अभियान से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी गई। जहां मुख्य रूप से सीओ मनोज कुमार उपस्थित हुए। सीओ ने कहा कि बाल विवाह सामाजिक अपराध है और इसके दुष्परिणामों को लेकर गांव-समाज में जागरूकता फैलाना अत्यंत आवश्यक है। बैठक के दौरान डीपीसी मो. अनीश एवं ब्लॉक फेसिलेटर मधु भगत मौजूद रहीं। उन्होंने कहा कि बाल विवाह से बच्चों के स्वास्थ्य, शिक्षा, मानसिक विकास और भविष्य पर गंभीर असर पड़ता है, इसलिए ग्रामीण स्तर पर ऐसी परंपरा को रोकने के लिए सामूहिक पहल जरूरी है। सभी उपस्थित लोगों को सीओ ने निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाएँ और ऐसी घटनाओं की सूचना तुरंत प्रशासन को दें। इसके साथ ही ...