कुशीनगर, मई 1 -- कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा के निर्देश पर जनपद में अक्षय तृतीया के अवसर पर बाल विवाह रोकथाम एवं महिला सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग (एएचटी) के थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रामकोला क्षेत्र के धर्मसमधा एवं कोतवाली पडरौना क्षेत्र के खिरकिया गांव में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए। इसमें पुलिस टीम ने ग्रामीणों को बाल विवाह के दुष्परिणामों, कानूनी प्रावधानों और सामाजिक प्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। ग्रामीणों में विशेष रूप से अभिभावकों को बताया गया कि बाल विवाह न केवल कानूनी अपराध है, बल्कि यह बच्चों के शारीरिक, मानसिक और शैक्षिक विकास को बाधित करता है। लोगों से अपील की गई कि वह बाल विवाह को रोकने में पुलिस और प्रशासन का सहयोग करें। इस दौरा...