नोएडा, अक्टूबर 9 -- ग्रेटर नोएडा। मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत दनकौर परियोजना कार्यालय में बाल विवाह को ना-चैम्पियन सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बाल विवाह रोकथाम से संबंधित जानकारी दी गई। बताया गया कि 18 वर्ष से कम आयु की लड़कियों एवं 21 वर्ष से कम आयु के लड़कों का विवाह कानूनन अपराध है, जो बच्चों के स्वास्थ्य, शिक्षा और भविष्य पर गंभीर नकारात्मक प्रभाव डालता है। उन्हें लोगों को जागरूक करने के आदेश दिए गए। चैम्पियन सम्मान के तहत युवाओं को खेलों में रुचि लेकर अपने जीवन को सकारात्मक दिशा में ले जाने, तथा अपने ग्राम, जनपद, प्रदेश और देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही पोषण माह के अंतर्गत बच्चों में बढ़ती मोटापा समस्या पर भी चर्चा हुई। वक्ताओं ने बताया कि जंक फूड, तैलीय एवं बाहर ...