गोंडा, नवम्बर 28 -- गोंडा। शहर के एलबीएस पीजी कॉलेज के ललिता सभागार मे शुक्रवार को बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समाजशास्त्र विभाग एवं अपराजिता सामाजिक समिति के संयुक्त कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. रविन्द्र कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि बाल विवाह समाज के विकास में सबसे बड़ी बाधा है।इसे समाप्त करने के लिए सामूहिक जागरूकता, शिक्षा और सामाजिक सहयोग अत्यंत आवश्यक है। कार्यक्रम में शामिल प्रो. अमन चंद्रा, प्रो. जितेन्द्र सिंह, प्रो. जय शंकर तिवारी, डॉ. पल्लवी, डॉ. रचना श्रीवास्तव डॉ. मनीषा पाल, डॉ हरीश कुमार शुक्ला, डॉ. योगेंद्र नाथ श्रीवास्तव ने बाल विवाह की समस्या, उसके दुष्परिणाम तथा समाज में जागरूकता फैलाने की जरूरत पर अपने विचार प्रस्तुत ...