चक्रधरपुर, दिसम्बर 15 -- चक्रधरपुर, संवाददाता सेंट चार्ल्स बोरोमियो हेल्थ सेंटर बुड़ीगोड़ा, कुलीतोड़ांग में युवा जमघट का वार्षिक दिवस समारोह सामाजिक सरोकारों के संदेश के साथ हर्षोल्लास पूर्वक आयोजित हुआ। कार्यक्रम में 40 किशोर-किशोरियों ने सक्रिय भागीदारी ली। समारोह के मुख्य अतिथि कुलीतोडांग पंचायत के मुखिया माझीराम जोंको ने प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि समाज से बाल विवाह जैसी कुरीतियों को समाप्त करने में किशोर-किशोरियों की भूमिका निर्णायक है। उन्होंने शिक्षा को सशक्त समाज की नींव बताया। इस अवसर पर किशोर-किशोरियों ने नाटक व सांस्कृतिक नृत्य के माध्यम से बाल विवाह के दुष्परिणाम, शिक्षा के महत्व ओर सामाजिक बदलाव का संदेश दिया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में नेतृत्व क्षमता, सामाजिक जिम्मेदारी और सांस्कृतिक मूल्यों को सुदृढ़ करना रहा। ...