किशनगंज, नवम्बर 30 -- किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि एसएसबी 12वीं वाहिनी कार्यालय किशनगंज में शनिवार को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता कमांडेंट बरजीत सिंह ने की। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में बढ़ रही संवेदनशील समस्याओं जैसे बाल विवाह की रोकथाम और यौन उत्पीड़न के विरुद्ध जागरूकता पर जवानों को प्रशिक्षित एवं संवेदनशील बनाना था। इस अवसर पर विशेषज्ञ वक्ताओं ने इन मुद्दों से जुड़े कानूनी, सामाजिक और मनोवैज्ञानिक पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में एसएसबी कमांडेंट बरजीत सिंह ने कहा कि बाल विवाह व यौन उत्पीड़न सभ्य समाज के माथे पर कलंक के समान है। इसकी रोकथाम आवश्यक है। यह जागरूकता कार्यक्रम सशस्त्र सीमा बल के कर्मियों में समाज सुरक्षा, महिला सम्मान, लैंगिक समानता, और कुप्रथाओं के विरुद्ध संघर्ष की भावना को और अधिक स...