सिमडेगा, अप्रैल 29 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। छोटानागपुर कल्याण निकेतन संस्था द्वारा सोमवार को धर्म गुरुओं ने संभाली बाल विवाह की रोकथाम की कमान पर विषय पर चर्चा की गई। मौके पर संस्‍थान के निदेशक प्रियंका सिंहा ने कहा कि बाल विवाह को रोकना काफी जरूरी है। जिसमें धर्म गुरुओं की अहम भूमिका है। उन्‍होंने सभी धर्म गुरुओं से निवेदन करते हुए कहा कि बाल विवाह रोकने में धर्म गुरुओं की अहम भूमिका है। जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रन के सहयोगी संगठन छोटानागपुर कल्याण निकेतन की ओर से अक्षय तृतीया और शादी ब्याह के मौसम को देखते हुए यह अभियान धर्म गुरुओं के बीच चलाया जा रहा है। उन्‍होंने कहा कि अभी भी देश में बाल विवाह के खिलाफ जरूरी जागरूकता की कमी है। ज्यादातर लोगों को यह पता नहीं है कि यह बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 के तहत दंडनीय अपराध है। इसमें किसी भी रूप से श...