गोरखपुर, मई 2 -- गोरखपुर। मानव सेवा संस्थान के द्वारा अक्षय तृतीया के अवसर पर कोई बाल विवाह न हो इसके लिए वैसी माता मंदिर कल्याणपुर, विकास खंड भरोहिया में पुरोहित, मौलवी, धर्मगुरुओं के साथ स्थानीय नागरिकों के बीच जन जागरूकता के लिए गोष्ठी का आयोजन किया। बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में संस्थान के निदेशक पुरु मयंक त्रिपाठी शामिल हुए इसके साथ ही विभिन्न संप्रदाय के धर्मगुरुओं ने अपनी सहभागिता की। कार्यक्रम का संचालन प्रोग्राम मैनेजर धर्मेंद्र सिंह ने किया। इस दौरान पुरु मयंक त्रिपाठी ने कहा कि धर्मगुरु इसे रोकने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...