देवरिया, जनवरी 14 -- देवरिया, निज संवाददाता। कलेक्ट्रेट सभागार में बाल विवाह मुक्त भारत राष्ट्रीय अभियान के तहत जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें बाल विवाह रोकने के लिए हर व्यक्ति का सहयोग होना जरुरी बताया गया। अपर जिलाधिकारी प्रशासन प्रेम नारायण सिंह ने बाल विवाह मुक्त भारत अभियान पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बाल विवाह की रोकथाम, संबंधित कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन तथा जनपद को बाल विवाह मुक्त घोषित करने की दिशा में ठोस प्रयास किए जाने पर बल दिया। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामशंकर ने कहा कि बाल विवाह रोकने के लिए हर व्यक्ति को जागरूक होने की जरुरत है। अगर कहीं भी बाल विवाह होने की सूचना है तो हर विभाग के लोग सूचना दें और इसको रोकने का कार्य करें। जिला कार्यक्रम अधिकारी अदीश मिश्र ने बताया ...