फरीदाबाद, अप्रैल 25 -- फरीदाबाद। अक्षय तृतीया पर बाल विवाह रोकने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहेगा। इस अभियान के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर-21 फतेहपुर में विद्यार्थियों को बाल विवाह न करने की शपथ दिलाई गई। एडीसी साहिल गुप्ता ने बताया कि बाल विवाह रोकने के लिए कमेटियां गठित की गई हैं, जो पुजारियों, पंचायत प्रतिनिधियों, मैरिज पैलेस संचालकों और अन्य लोगों को जागरूक कर रही हैं। बाल विवाह कराने पर दो साल की जेल और जुर्माने का प्रावधान है। बाल विवाह की सूचना 1098 या नजदीकी पुलिस थाने में दी जा सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...