फरीदाबाद, दिसम्बर 16 -- फरीदाबाद। जिला पुलिस की सामुदायिक सेल द्वारा सैनिक कॉलोनी स्थित रोशनी विद्या मंदिर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान ने महिलाओं के विरुद्ध अपराध एवं बाल विवाह निषेध अधिनियम के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर उपस्थित लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने यहां मौजूद विद्यार्थियों और शिक्षकों को बताया कि बाल विवाह समाज की एक कुप्रथा है, जो बालिकाओं को शारीरिक एवं मानसिक रूप से कमजोर बनाती है तथा उनके अधिकारों और भविष्य पर नकारात्मक प्रभाव डालती है। इस प्रकार की प्रथाएं महिलाओं के प्रति होने वाले अत्याचारों को बढ़ावा देती हैं, अतः इससे संबंधित कानूनों की जानकारी होना एवं उनका पालन करना अत्यंत आवश्यक है। इसके साथ ही उपस्थित लोगों को महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर - डायल 112, 1030, 1033...