इटावा औरैया, जनवरी 16 -- इटावा, संवाददाता बाल विवाह की घटनाओं को रोकने के लिए इस मुद्दे पर लोगों को जागरुक किया जा रहा है। इसके लिए पुलिस भी सक्रिय है। जिले के सैफई और बढ़पुरा थानों में पुलिस अधिकारियों ने समाज के विभिन्न वर्गो के लोगों की बैठक बुलाई और उनसे बाल विवाह काे रोकने के लिए प्रयास करने को कहा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में अभियान चलाया गया। अभियान में लोगों को यह बताया गया कि बाल विवाह कानूनी और सामाजिक रुप से गलत है। सरकार ने शादी की उम्र का निर्धारण कर दिया है और उस निर्धारित उम्र से पहले शादी ना करें। यदि कहीं बाल विवाह हो रहा हो तो उसकी जानकारी पुलिस को दें। इस बैठक में गेस्ट हाउस मालिकों, टेंट हाउस मालिकों, बैंड वालों आदि को बुलाया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...