लोहरदगा, अगस्त 25 -- लोहरदगा, संवाददाता। बाल विवाह रोकने और बच्चों को उनके अधिकार मिलें,यह सुनिश्चित करने के लिए प्रशासनिक टीम बनेगी। सोमवार को समाहरणालय में बाल संरक्षण विभाग, लोहरदगा के कार्यों की समीक्षा बैठक में उपायुक्त डा कुमार ताराचंद ने उक्त बातें कहीं। डीसी ने कहा कि इसके लिए कड़े निर्णय लिये जाने की आवश्यकता है। यह टीम बाल विवाह की सूचना प्राप्त होने पर त्वरित रूप से कार्रवाई करेगी। वार्ड सदस्यों की मदद से पंचायत स्तर पर भी टीम का गठन किया जा सकता है। बैठक में मिशन वात्सल्य के घटक, सामाजिक जांच प्रतिवेदन के मामले, व्यक्तिगत देखरेख योजना, गृह जांच योजना, आवासीय विद्यालयों में बच्चों के नामांकन की स्थिति, बाल विवाह को रोकने के लिए उठाये गये कदम, गैर संस्थानिक देखरेख सेवाओं में स्पॉन्सरशिप, फोस्टर केयर, आफ्टर केयर, बाल कल्याण समिति ...