फरीदाबाद, जून 26 -- फरीदाबाद। बीके अस्पताल में गुरुवार को एक दिन की कार्यशाला का आयोजन हुआ, जिसमें 13 मेडिकल अधिकारियों को बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 की जानकारी दी गई। यह प्रशिक्षण राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान द्वारा आयोजित किया गया। एडीसी सतबीर मान ने बताया कि प्रशिक्षण का उद्देश्य डॉक्टरों को बाल विवाह रोकने में सक्रिय भूमिका के लिए तैयार करना था। सीएमओ कार्यालय के अधिकारियों ने कानून, सामाजिक दुष्प्रभाव और जागरूकता पर बात की। प्रतिभागियों ने केस स्टडी और फील्ड अनुभव से बहुत कुछ सीखा। अधिकारियों ने उम्मीद जताई कि डॉक्टर अब इस कुरीति को रोकने में मदद करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...