भभुआ, अप्रैल 23 -- कैमूर जिले के मैरेज हॉल, धर्मशाला व वैवाहिक स्थलों पर प्रशासन रख रहा है पैनी नजर, सादे लिबास में पुलिस कर रही निगरानी ऐसा विवाह करानेवाले माता-पिता व नाई-पंडित के खिलाफ दर्ज होगा मुकदमा बैंड बाजा, टेंट-शामियाना एवं डेकोरोशन को जब्त करेंगे पुलिस पदाधिकारी (पेज चार की बॉटम खबर/एक्सक्लूसिव) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। लग्न के इस मौसम में कैमूर में बाल विवाह पर रोक लगाने को लेकर जिला प्रशासन सख्त है। बाल विवाह जैसी कुरीतियों को रोकने के लिए पंचायत, प्रखंड एवं जिला स्तर पर अफसरों की टीम गठित की गई है। प्रशासन लोगों के बीच जागरुकता अभियान चला रहा है। डीएम सावन कुमार ने लग्न के मौसम में बाल विवाह पर रोक लगाने को लेकर संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को जिले में अभियान चलाने का निर्देश दिया है। उन्होंने अभियान का नोडल पदाधिकारी आ...