जामताड़ा, जनवरी 24 -- बाल विवाह रोकथाम व पूर्ण टीकाकरण पर जोर, नारायणपुर में क्लस्टर बैठक नारायणपुर,प्रतिनिधि। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर में शनिवार को दिघारी क्लस्टर की स्वास्थ्य सहियाओं की क्लस्टर बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में बीटीटी सुनील यादव एवं सहिया साथी दुलारी देवी मुख्य रूप से उपस्थित रहीं। बैठक के दौरान स्वास्थ्य सहियाओं द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की गई तथा क्लेम रिपोर्ट जमा ली गई। इस अवसर पर बाल विवाह की रोकथाम को लेकर विस्तृत चर्चा करते हुए लोगों को जागरूक करने पर जोर दिया गया। इसके बाद स्वास्थ्य सहियाओं को एचबीएनसी, एचबीवाईसी, कुष्ठ उन्मूलन सहित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की जानकारी दी गई तथा बेहतर तरीके से कार्य करने का दिशा-निर्देश दिया गया। साथ ही सहिया एप के माध्यम से सभी प्रकार के डाटा नियमित रूप से अप...