सिमडेगा, नवम्बर 27 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार गुरुवार को मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय में बाल विवाह रोकथाम विषय पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण एवं शैक्षणिक क्षेत्र के बच्चों को बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराई के प्रति सजग करना और इससे जुड़ी कानूनी जानकारी उपलब्ध कराना था। कार्यक्रम में उपस्थित पारा लीगल वॉलंटियर ने छात्रों को विस्तारपूर्वक बताया कि बाल विवाह न केवल एक सामाजिक कुप्रथा है,बल्कि भारतीय कानून के तहत यह एक दंडनीय अपराध भी है। कार्यक्रम के दौरान आशा पहल एवं बाल संरक्षण से जुड़े अन्य सरकारी प्रयासों की जानकारी भी छात्रों को दी गई,ताकि वे अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हों। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...