पलामू, नवम्बर 11 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि जिला प्रशासन (जिला सामाजिक कल्याण) ने मंगलवार को पंडित दीनदयाल नगर भवन में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान पर अनुमंडल स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उदघाटन मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त जावेद हुसैन, एसडीओ सुलोलना मीना, प्रशिक्षु आईएएस हिमांशु लाल, जिला शिक्षा पदाधिकारी सौरभ प्रकाश, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक नीरज कुमार और जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से उदघाटन किया। कार्यशाला में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त जावेद हुसैन ने कहा कि बाल विवाह सामाजिक कुरीतियां है। पलामू में बाल विवाह निषेध के प्रति लोगों में काफी जागरूकता आई है। कम उम्र में शादी करने से कई दुष्परिणाम सामने आते हैं। उन्होंने कहा कि लड़कियों को 18 वर्ष से कम और ल...