हजारीबाग, अप्रैल 25 -- विष्णुगढ़, प्रतिनिधि। बाल विवाह रोकथाम जागरुकता परियोजना को लेकर गुरूवार को भेलवारा पंचायत भवन से जागरुकता वाहन को रवाना किया गया। समाधान संस्था द्वारा निकाली गई जागरूकता वाहन प्रत्येक गांवों में घूम-घूमकर बाल विवाह रोकने को लेकर लोगों को जागरूक करेगी। पंचायत के मुखिया लक्ष्मी कुमारी ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता वाहन को रवाना किया। रश्मिलता ने बताया कि पंचायती राज दिवस के मौके पर चार दिवसीय इस विशेष जागरुकता वाहन का उद्देश्य बाल विवाह रोकथाम को लेकर जागरूक करना है। इसके माध्यम से लोगों को यह जानकारी दी जाएगी कि बाल विवाह कानूनन अपराध है। इसके लिए कठोर दंड का प्रावधान है। बाल विवाह कराने वाले तथा इसमें शामिल होने वाले सभी सजा के हकदार हैं। कहा कि इस समय शादी विवाह का लगन चल रहा है। ऐसे समय में क्षेत्र में कुछ बाल विवाह...