लातेहार, दिसम्बर 4 -- लातेहार, प्रतिनिधि। भारत को 2030 तक बाल विवाह मुक्त बनाने के संकल्प को साकार करने हेतु केंद्र सरकार द्वारा शुरू किए गए 100 दिवसीय गहन जागरूकता अभियान में वेदिक सोसाइटी कंधे से कंधा मिलाकर काम करेगी। वेदिक सोसाइटी के चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन के सहयोग से संगठन वर्षों से बाल विवाह रोकथाम को लेकर प्रभावी कार्य कर रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि देश के एकजुट प्रयासों से 2030 से पहले ही बाल विवाह पर पूर्ण विराम लगेगा। बताया कि नई दिल्ली में अभियान की शुरुआत के बाद राज्य सरकार ने भी सभी संबंधित विभागों को सक्रिय भागीदारी के निर्देश दिए हैं। जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन नेटवर्क के सहयोगी संगठन के रूप में वेदिक सोसाइटी बच्चों के अधिकारों की रक्षा हेतु सतत कार्यरत है। अभियान के तीन चरणों में स्कूलों, धार्मिक स्थलों...