सहरसा, मई 1 -- सत्तर कटैया। एक संवाददाता। पटोरी महादलित टोले में बुधवार को आईसीडीएस के निर्देश पर बाल विवाह रोकथाम को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। एल एस सुप्रिया, दीपशिखा, ब्रजभूषण, मोहन कुमार ने बाल विवाह से होनेवाले कुप्रभाव सहित अन्य बातों की विस्तृत जानकारी देते हुये इसके रोकथाम के बारे में जानकारी दी। उपस्थित लोगों को बाल विवाह रोकथाम रोकने के लिये आसपास के लोगों को भी प्रेरित करने की सलाह दी। इस मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित सेविका-सहायिका उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...