सिमडेगा, सितम्बर 30 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। बाल विवाह जैसी कुप्रथा को जड़ से समाप्त करने के उद्देश्य से जिले के विभिन्न प्रखंडों और पंचायतों के अनेक गांवों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत धार्मिक स्थलों, चौक-चौराहों, सार्वजनिक भवनों एवं अन्य प्रमुख जगहों पर बाल विवाह रोकथाम से संबंधित संदेशों वाले साईन बोर्ड लगाए गए और दीवारों पर वॉल पेंटिंग करायी गई। बोर्डों और पेंटिंग के माध्यम से ग्रामीणों को अपने बच्चों का विवाह निर्धारित आयु से पहले नही करने, बाल विवाह की सूचना मिलती ही प्रशासन को सूचित करने की बात लिखी गई है। अभियान का उद्देश्य न केवल लोगों को बाल विवाह से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराना है बल्कि उन्हें यह भी समझाना है कि यह कुप्रथा बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य और संपूर्ण जीवन पर गंभीर प्रभाव डालती है। इस ...