चक्रधरपुर, जनवरी 11 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर रेलवे क्षेत्र के महात्मा गांधी सभागार में झारखंड समाज कल्याण निदेशालय के तत्वाधान में शनिवार को सुरक्षित एवं सशक्त महिला- सशक्त झारखंड के उद्देश्य से बाल विवाह मुक्त झारखंड अभियान के तहत अनुमंडल स्तरीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि अनुमण्डल पदाधिकारी श्रुति राजलक्ष्मी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्वेता भारती सहित प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों, मानकी-मुंडा, प्रखंड प्रमुख आदि की मौजूदगी में दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यशाला में उपस्थित मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि एवं अन्य वरीय पदाधिकारी को पौधा, अंग वस्त्र एवं मोमेंटो प्रदान कर स्वागत किया गया। अनुमंडल पदाधिकारी चक्रधरपुर पोड़ाहाट श्रुति राजलक्ष्मी ने कहा कि जिले के सभी स्थानों में इस प्रकार की ...