लखीसराय, मई 6 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। रामगढ़ चौक प्रखंड के शरमा गांव स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में सोमवार को महिला एवं बाल विकास निगम ने बाल विवाह रोकथाम के लिए जागरुकता एवं शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें महिला शिक्षा, सशक्तिकरण, बाल विवाह रोकथाम, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, संकल्प हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, वन स्टॉप सेंटर, प्रयोजन जैसे योजना का विस्तृत जानकारी दिया गया। इसके साथ समाज कल्याण विभाग और राज्य सरकार द्वारा लड़की/महिला के सहयोग के लिए संचालित विभिन्न योजना की जानकारी भी दिया गया। महिला सुरक्षा के संदर्भ में बताया गया कि राज्य सरकार द्वारा महिला की सुरक्षा के लिए महिला हेल्पलाइन नंबर- 181 जारी किया गया है। राज्य की महिला किसी भी समय सुरक्षा संबंधी शिकायत इस नंबर पर कर सकती है...