पाकुड़, नवम्बर 30 -- पाकुड़, प्रतिनिधि समाहरणालय सभागार में उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में बाल श्रम उन्मूलन हेतु गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में श्रम अधीक्षक द्वारा जिले में संचालित बाल श्रम उन्मूलन गतिविधियों की विस्तृत अद्यतन जानकारी प्रस्तुत की गई। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि नियमित जागरूकता एवं बाल श्रम विमुक्ति अभियान सभी प्रखंडों में सतत बाल श्रम विमुक्ति सह जागरूकता अभियान चलाया जाए। श्रम अधीक्षक तथा बाल संरक्षण पदाधिकारी को इसकी निगरानी और प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने कहा कि बाल विवाह बिल्कुल अस्वीकार्य है। इसपर रोक लगाने हेतु बाल संरक्षण पदाधिकारी, सभी थाना प्रभारी को नियमों का कठोरता से पालन करते हुए अपने क्षेत्र में सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने जिले के सभी प...