गढ़वा, नवम्बर 27 -- गढवा, प्रतिनिधि। बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत गुरुवार को लोहरदगा ग्राम स्वराज्य संस्थान ने स्कूलों, ग्रामीण समुदायों और अन्य संस्थानों में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान गैर सरकारी संगठन लोहरदगा ग्राम स्वराज्य संस्थान के प्रमुख सीपी यादव ने कहा कि संस्था जिले को साल भर के अंदर बाल विवाह मुक्त बनाने के लिए सरकारी एजेंसियों के साथ कंधे से कंधा मिला कर काम करेगा। पिछले एक वर्ष में ही इस नेटवर्क ने देश में एक लाख से ज्यादा बाल विवाह रोके हैं। संगठन ने जनसमुदाय को बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के प्रावधानों के बारे में भी जागरूक किया। उन्हें समझाया कि कानून के अनुसार बाल विवाह में किसी भी तरह से शामिल होने या सहायता करने वालों, जिसमें शादी में आए मेहमान, कैटरर्स, टेंट वाले, बैंड वाले, सजावट वाले या बाल विवाह स...