पीलीभीत, मई 6 -- बाल विवाह कराने में सहयोग करने वाले गांव के प्रधान सहित अन्य कई लोगों पर अब कार्रवाई की तलवार लटक गई है। टीम की ओर से मना करने पर प्रधान ने ही ग्रामीणों को उकसाया था। इसके बाद विरोध पर पुलिस ने पहुंचकर मामला को शांत कराया। इससे बालिका की शादी रुक सकी। कोतवाली क्षेत्र के गांव रुरिया में सोमवार को एक घर में विवाह की रस्में चल रही थी। यहां पर एक नाबालिग की शादी कराई जा रही थी। किसी व्यक्ति की सूचना पर जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रगति गुप्ता के निर्देश पर संरक्षण अधिकारी मीनाक्षी पाठक, चाइल्ड हेल्पलाइन परियोजना समन्वयक निर्वान सिंह, थाना एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग उप निरीक्षक रमाकांति, वन स्टाफ केंद्र की मानोसमाजिक परामर्शदाता मृदुला शर्मा एवं थाना पूरनपुर की उपनिरक्षक रीना मौके पर जा पहुंच गई। टीम ने जब इसका विरोध करते हुए कार्यक्रम...