सिमडेगा, नवम्बर 27 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। संस्था छोटानागपुर कल्याण निकेतन के द्वारा गुरुवार से बाल विवाह मुक्त सिमडेगा बनाने की पहल शुरु की गई। कार्यक्रम की शुरुआत सीडीपीओ शीला कुमारी, डीसीपीयु सुमित्रा बड़ाईक, महिला थाना प्रभारी आदि ने कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विभागों के स्टेकहोल्डर और आंगनबाड़ी सेविकाएं भी बड़ी संख्या में शामिल थीं। संस्था की सचिव प्रियंका सिन्हा ने बताया कि सरकारी एजेंसियों और समुदायों के सहयोग से अगले एक वर्ष में सिमडेगा को बाल विवाह मुक्त जिला बनाने के लिए काम करेगा। अभियान की वर्षगांठ पर संगठन ने स्कूलों, पंचायतों और समुदायों में व्यापक जागरूकता कार्यक्रम और शपथ समारोह आयोजित किए गए। उन्होंने कहा कि बाल अधिकार नेटवर्क जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन का सहयोगी संगठन है, जिसने बीते वर्ष एक ...