जहानाबाद, जनवरी 15 -- जहानाबाद , निज प्रतिनिधि। बाल विवाह निषेध को लेकर जागरूकता योजना को प्रभावी ढंग से लागू करने हेतु सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार रंजीत कुमार की अध्यक्षता में आंगनबाड़ी सेविका, आशा कार्यकर्ता एवं अधिकार मित्रों की बैठक आयोजित की गई। इस 100 दिवसीय महा अभियान से संबंधित जानकारी एवं कार्यों का प्रशिक्षण मुख्य लीगल एड डिफेंस काउंसिल अजीत कुमार, उप मुख्य लीगल एड डिफेंस काउंसिल राजीव कुमार, सहायक लीगल एड डिफेंस काउंसिल बैजनाथ शरण, नंदकिशोर शर्मा एवं अरविंद कुमार सिंह द्वारा सभी को दिया गया। प्राधिकार सचिव ने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए प्रत्येक प्रखंडों में आवश्यकता अनुसार अधिकार मित्रों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी यह अभियान संयुक्त रूप से राज्य एवं राष्ट्रीय प्राधिकार अंतर्गत संचालित है। जिसका मुख उद्देश्य बाल विवाह ...