हाजीपुर, जनवरी 20 -- हाजीपुर,एक प्रतिनिधि। जिले के भगवानपुर स्थित राजकीयकृत लक्ष्मी नारायण विद्यालय में बाल विवाह मुक्त भारत को लेकर चलाए जा रहे 100 दिवसीय अभियान के तहत संकल्प सह पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उद्घाटन स्व.कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान के सचिव सह कार्यक्रम निदेशक डॉ. सुधीर कुमार शुक्ला, महिला हेल्पलाइन के प्रबंधक प्रियंका कुमार,कार्यक्रम पदाधिकारी विकास निगम की मुक्ति श्रीवास्तव और बाल संरक्षण पदाधिकारी अमूल्य कुमार ने संयुक्त रूप से किया। बाल विवाह मुक्त भारत अभियान की सफलता के आयोजित कार्यक्रम में चित्रकला,पेटिंग और स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान के लिए संयुक्त रूप से स्वाति और रानी कुमारी का चुनाव किया गया। द्वितीय स्थान नंदनी कुमार,मनीषा रहीं। तृतीय स्थान क...