गढ़वा, अक्टूबर 14 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय के सभागार कक्ष में सोमवार को बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी नंदजी राम ने की। उक्त अवसर पर विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, शिक्षकों, जनप्रतिनिधियों, आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थिति थे। उन्होंने बाल विवाह मुक्त भारत के लिए शपथ लिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में व्याप्त बाल विवाह जैसी कुरीति को समाप्त कर बच्चों के उज्जवल भविष्य की दिशा में कदम बढ़ाना था। बीडीओ नंदजी राम ने कहा कि बाल विवाह न केवल कानूनन अपराध है बल्कि यह समाज के विकास में बड़ी बाधा है। उससे बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य और मानसिक विकास पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाए ...