भभुआ, नवम्बर 27 -- कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने लिया भाग नारी सुरक्षा और सशक्तिकरण का सामूहिक रूप से लिया गया संकल्प (युवा पेज) भभुआ, नगर संवाददाता। बाल विवाह मुक्त भारत अभियान की प्रथम वर्षगांठ पर गुरुवार को जिले में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। महिला एवं बाल विकास निगम के निर्देश पर शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। मिशन शक्ति की नोडल पदाधिकारी तथा आईसीडीएस की जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रेखा कुमारी की देखरेख में सीवों गांव के पास स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में कार्यक्रम हुआ। अफसरों व कर्मियों ने छात्राओं को बताया कि बाल विवाह एक दंडनीय अपराध है। इसमें शामिल वर-वधू पक्ष, पंडित, मौलवी, टेंट-हाउस, बैंड-बाजा संचालक, कैटरिंग से जुड़े लोग सभी कानूनी रूप से दोषी माने जाएंगे तथा दंड के भागी होंगे। छात्राओं ...