लोहरदगा, दिसम्बर 6 -- लोहरदगा, संवाददाता। भारत को 2030 तक बाल विवाह मुक्त बनाने के लिए बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के एक साल पूरे होने के मौके पर लोहरदगा ग्राम स्वराज्य संस्थान ने 100 दिवसीय गहन जागरूकता अभियान चलाया। डीएवी स्कूल, बालिका मध्य विद्यालय टाकू कुडू में छात्राओं के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया। बाल विवाह, बाल मजदूर एवं यौन शोषण को लेकर विद्यार्थियों को जागरूक किया गया एवं बाल विवाह से होने वाली दुष्परिणाम को लेकर चर्चा की गई। छात्र-छात्राओं से बाल विवाह न होने देने की शपथ ली गई। मौके पर शिक्षक उमा चरण दास, एनके झा, पीके सिंह, एएन झा ,अमित कुमार, एके पाठक, बाल्मीकि सिंह, पूनम सिंह, प्रतिमा साहू, ज्योति पांडेय, अपराजिता, रीना रितिका, पल्लवी, प्रतिमा किंडो, ज्योति कुमारी, इंदु लकड़ा,अशोक कुमार मधुर, प्रज्ञा कुमारी ,पांचाली कुमारी...