धनबाद, दिसम्बर 16 -- बाघमारा, प्रतिनिधि। बाल विवाह मुक्त भारत निर्माण के लिए चलाए जा रहे 100 दिवसीय अभियान के तहत सोमवार को डीपीएलएमए प्लस टू विद्यालय नावागढ़ में एक सेमिनार आयोजित किया गया। उक्त सेमिनार झारखंड ग्रामीण विकास ट्रस्ट एवं जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रेन के संयुक्त तत्वावधान में चलाया जा रहा है। विद्यालय में आयोजित सेमिनार में शिक्षक व विद्यार्थी शामिल हुए। इस दौरान सेमिनार में उपस्थित शिक्षकों एवं छात्रों ने बाल विवाह मुक्त समाज के निर्माण की शपथ ली। झारखंड ग्रामीण विकास ट्रस्ट की फील्ड कोऑर्डिनेटर दीपा रवानी व चंदा कुमारी ने बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 तथा बच्चों के अधिकारों पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कानून के अनुसार विवाह की न्यूनतम आयु लड़कों के लिए 21 वर्ष एवं लड़कियों के लिए 18 वर्ष निर्धारित है। इससे पूर्...