गिरडीह, नवम्बर 29 -- बगोदर, प्रतिनिधि। जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रन के सहयोगी संगठन बनवासी विकास आश्रम तथा कस्तूरवा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय बगोदर के संयुक्त तत्वाधान में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान को आगे बढ़ाने के लिए शुक्रवार को कैंडल मार्च निकाला गया तथा दीप प्रज्ज्वलित कर बाल विवाह के अपराध को जड़ से खत्म करने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर विद्यालय की वार्डेन शकीरा बानो ने उपस्थिति छात्राओं को बाल विवाह न करने का शपथ दिलवायी। स्वयं सेवी संस्था बनवासी विकास आश्रम के सचिव सुरेश कुमार शक्ति ने कहा कि गिरिडीह जिला बाल विवाह मुक्त जिला बने इसके लिए सतत जागरूकता कार्यक्रम व शपथ कार्यक्रम आयोजन किया जाता रहा है। शुक्रवार संध्या में ग्रामीणों, युवाओं, छात्र छात्राओं द्वारा कैंडल मार्च एवं दीप प्रज्ज्वलन किया गया। कस्तूरबा विद्यालय की शिक्षिका...