मुंगेर, नवम्बर 20 -- हवेली खड़गपुर, निज संवाददाता। बाल विवाह मुक्त भारत के 100 दिवसीय अभियान के तहत बुधवार को परिवार विकास द्वारा खड़गपुर के सितुहार में जागरूकता रैली निकाली गई। रैली का नेतृत्व संस्था की प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर सहनाज परवीन और कम्युनिटी सोशल वर्कर पिंकी कुमारी ने किया। कार्यक्रम का आयोजन सितुहर मध्यविद्यालय के प्रधानाध्यापक मो. वकील अनवर के सहयोग से किया गया, जिसमें सभी शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शिक्षकों के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने रैली में उत्साहपूर्वक भाग लिया और बाल विवाह के दुष्परिणामों को लेकर समुदाय को जागरूक किया। रैली के दौरान बच्चों ने नारे लगाकर संदेश दिया कि 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों की शादी न की जाए। संस्था के प्रतिनिधि भवानी नंद ने कहा कि यह अभियान समाज में सकारात्मक बदलाव की दिशा में महत्वपूर्ण क...