संतकबीरनगर, मई 1 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के संत कबीर समाधि स्थली मगहर के परिसर में विभिन्न धर्मगुरुओं ने बाल विवाह मुक्त भारत की शपथ ली। विभिन्न स्थानों पर धर्मगुरुओं के माध्यम से बाल विवाह के विरुद्ध जनजागरण एवं शपथ ग्रहण का आयोजन किया गया। समन्वयक दिग्विजय सिंह ने बताया कि जनपद के विभिन्न धार्मिक स्थानों पर उनकी संस्था के द्वारा बाल विवाह मुक्त अभियान कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी क्रम में संत कबीर समाधि स्थली पर हिंदू व मुस्लिम समुदाय के धार्मिक गुरुओं द्वारा शपथ ग्रहण समारोह कराया गया।

हिंदी हिन�द�स�तान की स�वीकृति से �चटीडी�स कॉन�टेंट सर�विसेज़ द�वारा प�रकाशित...