दरभंगा, नवम्बर 28 -- दरभंगा, एक प्रतिनिधि। राष्ट्रीय मखाना अनुसंधान केंद्र, दरभंगा में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत गुरुवार को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. मनोज कुमार ने संस्थान के वैज्ञानिकों, तकनीकी एवं सहयोगी कर्मियों को बाल विवाह उन्मूलन के लिए संकल्पित रहने की शपथ दिलाई। डॉ. कुमार ने कहा कि 2030 तक बाल विवाह मुक्त भारत का निर्माण सिर्फ एक लक्ष्य नहीं, हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने जोर दिया कि हर बालिका की शिक्षा ही भारत को बाल विवाह से मुक्ति दिलाएगी। इस अभियान का लक्ष्य सामुदायिक सहभागिता, किशोरियों की शिक्षा, सामाजिक जागरूकता तथा प्रभावी कानून-प्रवर्तन को सुदृढ़ करते हुए भारत को वर्ष 2030 तक बाल विवाह मुक्त राष्ट्र बनाने का है। इस अभियान में एसोसिएशन फॉर वॉलंटरी एक्शन (बचपन बच...